रायसेन की बेटियों ने हॉकी में रचा इतिहास

।यह सप्ताह रायसेन की बेटियों के नाम रहा ।खेल और युवा कल्याण विभाग रायसेन द्वारा संचालित हॉकी फीडर सेंटर मंडीदीप की खिलाड़ी कु. रेनू यादव ने उदयपुर ( राजस्थान) में दिनांक 27.3.22 को अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला हाँकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक 🥇 जीतने वाली टीम की सदस्य रही ।फीडर सेंटर की पूर्व खिलाड़ी कु. श्वेता डागोर ने हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला अंतर विभागीय हॉकी चैंपियनशिप 30 मार्च 2022 दिल्ली में कांस्य पदक 🥉 विजेता भारतीय पुलिस टीम का प्रतिनिधित्व किया ।बालिका वर्ग की एक और धुरंधर खिलाड़ी कु. सोनिया कुमरे ने “खेलो इंडिया U-21 राष्ट्रीय लीग हॉकी चैम्पियनशिप 3 स्टेज ( अंतिम चरण) 30 मार्च 2022 लखनऊ में कांस्य पदक 🥉 विजेता मध्य प्रदेश महिला एकेडमी की टीम का प्रतिनिधित्व किया ।जिले की बेटियों की राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियों पर जिला कलेक्टर श्री अरविंद दुबे, जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकाश शहवाल, जिलाखेल और युवा कल्याण अधिकारी अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी ने तीनों खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षक श्री प्रह्लाद राठौर को बधाई एंव शुभकामनाएँ दी है ।