शहर के साइक्लिस्ट अनंत मेहरा का चयन खेलो इंडिया गेम्स (रोड बाइक) में हुआ है। उल्लेखनीय है की अनंत इकलौते खिलाडी है जो खेलो इंडिया गेम्स (रोड बाइक) में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो कि हरियाणा में पंचकुला में फरवरी महीने आयोजित की जाएगी।
अनंत का चयन 25 नवंबर से 28 नवंबर तक कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में साइकिल फैडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित हुए राष्ट्रीय रोड बाइक चैंपियनशिप में उनके प्रदर्शन के आधार पर हुआ है जहाँ कि वे मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए नवें स्थान पर रहे थे।
अनंत मेहरा खेलो इंडिया गेम्स (रोड बाइक) के लिए चयनित

🌹⚘Congratulations ⚘🌹Anant
Best Wishes to You 👍👍👍😊🌞🎈🎈🎈
Proud of you anant🐱