एलएनसीटी दोनों वर्गों में चैंपियन

आरजीपीवी नोडल बेसबॉल प्रतियोगिता में एलएनसीटी की दोनों टीमों ने खिताबी जीत दर्ज की। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के फाइनल में एलएनसीटी ने कारपोरेट कॉलेज को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15-13 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके पहले हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में एलएनसीटी ने सेम कॉलेज को 10-8 से तथा कारपोरेट ने एसआईआरटी को 8-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
महिला वर्ग के फाइनल में गत चैंपियन एलएनसीटी ने पटेल कॉलेज को 10-0 से हराकर एक बार पुन: खिताब अपने नाम किया। सेमीफाइनल में एलएनसीटी में जेएनसीटी को 2-1 से तथा पटेल कॉलेज ने फार्मेसी को 1-0 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया था। स्पर्धा सचिव पंकज जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में आरजीपीवी से संबद्ध भोपाल नोडल के 14 कॉलेजों की महिला एवं पुरुष टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता से भोपाल नोडल की टीम का चयन किया जाएगा, जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका राष्ट्रीय खिलाड़ी अमित सिंह, स्टेट अंपायर उत्सव यादव, स्टेट अंपायर महेश सोंधिया, नचिकेत, राज सोनी, रुक्मणि भिलाला, हिमांशु द्विवेदी आदि ने की।