मध्यांचल प्रोफ़ेशनल विश्वविद्यालय हैंडबॉल टीम रवाना

मध्यांचल प्रोफ़ेशनल विश्वविद्यालय भोपाल की टीम अंतर विश्वविध्यालय पश्चिम क्षेत्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता हेतु भोपाल से रवाना हुई। हैंडबॉल प्रतियोगिता दिनांक 27 से 30 दिसंबर 2022 तक राजस्थान विश्वविद्यालय के द्वारा जयपुर में आयोजित की जा रही है।प्रतियोगिता हेतु विश्विद्यालय की टीम को किट वितरण किया गया।मध्यांचल प्रोफ़ेशनल विश्वविद्यालय की हैंडबॉल टीम को कुलाधिपति श्रीमती प्रीति पटेल, प्रो चांसलर डा अजीत पटेल, डायरेक्टर जनरल डा आर के राय, कुलपति प्रो ललित अवस्थी, डा सविता तिवारी व पूरे मध्यांचल परिवार की तरफ से अच्छे प्रदर्सन हेतु शुभकामनाए दी।
टीम:- देव कृष्ण सुर्वे (कप्तान), कार्तिक सोनी, विकास वर्मा, आदित्या काशिव, ऋतिक कुर्मी, राहुल शर्मा, यश दुबे, प्रफुल पटेल, संदीप कुमार प्रसाद, मोहमद हम्ज़ा, आशुतोष मांझी।
टीम मैनेजर: श्याम थापा।