सरदार जेएस रीन स्मृति 5वीं मप्र राज्य मास्टर्स बैडमिन्टन चैम्पियनशिप


स्थानीय केएस बैडमिन्टन एकेडमी, अयोध्या बायपास रोड में खेली जा रही सरदार जेएस रीन स्मृति 5वी मप्र राज्य मास्टर्स बैडमिन्टन चैम्पियनशिप के अंतर्गत आज प्री-क्वार्टर व क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। भोपाल के संदीप नियोगी, पंकज जैन, इंदौर के पराग पंडित एकल व युगल मुकाबलों के सेमीफाइनल में पहुॅच गए। महिलाओं के 50 वर्ष वर्ग में शिखा भारद्वाज ने अंतिम चार में कदम रखा। स्पर्धा का आयोजन मप्र बैडमिन्टन संघ के तत्वावधान में भोपाल जिला बैडमिन्टन संघ द्वारा किया जा रहा है।

स्पर्धा के दूसरे दिन खेले गए 35 वर्ष एकल क्वार्टर फाइनल में भोपाल के संदीप नियोगी ने भोपाल के ही प्रवीण बरथरे को सीधे गेमों में 21-8, 21-15 से तथा इसी वर्ग के युगल मुकाबले में मोहित के साथ मिलकर रवि चतुर्वेदी-मनीष जायसवाल की जोडी को 21-14, 21-11 से हराकर सेमीफालनल में प्रवेश किया। महिला 50 वर्ष एकल में भोपाल की शिखा भारद्वाज ने ग्रेस सिंह को कडे मुकाबले मंे 19-21, 21-9, 21-12 से परास्त कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

आज खेले गए अन्य मैचों परिणाम-

35 वर्ष एकल (क्वार्टर फाइनल)
मनीष कुमार जायसवाल (इंदौर) विवि नवेद अहमद (भोपाल) 21-12, 21-13

40 वर्ष एकल (क्वार्टर फाइनल)
अमित सक्सैना (एमपीबीए) विवि संजय नायक (भोपाल) 21-8, 21-8
अशोक कुमार गौड (भोपाल) विवि डॉ रजनीश मारन (भोपाल) 21-9, 21-15

45 वर्ष एकल (क्वार्टर फाइनल)
अमरीश शर्मा (भोपाल) विवि रंजीत कुशवाह (अशोकनगर) 21-18, 21-18
हरिओम राठौर (इंदौर) विवि डॉ रजनीश मारन (भोपाल) 21-15, 21-17
सीमांत श्रीवास्तव (एमपीबीए) विवि योगेश जैन (अशोकनगर) 21-5, 21-8
पंकज जैन (भोपाल) विवि अजय पिल्लई (21-10, 21-7

50 वर्ष एकल (क्वार्टर फाइनल)
पराग पंडित (इंदौर) विवि कुलवंत पुरी (भोपाल) 21-10, 21-13
मुजीब खान (राजगढ) विवि हबीब हसन (भोपाल) 21-16, 21-14
फकरी फखरूद्दीन (उज्जैन) विवि नरेश बागडे (भोपाल) 21-10, 21-12

50 वर्ष एकल (क्वार्टर फाइनल)
रवीन्द्र कुमार श्रीवास (छिन्दवाडा) विवि थामस सेम्युअल (भोपाल) 21-6, 21-10
पियूष भटनागर (भोपाल) विवि संजीव व्यास (बडवानी) 21-10, 21-14
लक्ष्मीनारायण नंदराजू (भोपाल) विवि धर्मेश यशलहा (इंदौर) 21-10, 21-2
राजेन्द्र बसरैया (कटनी) विवि एन सुब्रमनियम 20-22, 21-16, 21-16

60 वर्ष एकल (क्वार्टर फाइनल)
ब्रजेश सिंह जादौन (मंदसौर) विवि सत्येन्द्र कुमार सक्सैना (गुना) 21-8, 21-9
दीपक श्रीवास्तव (नीमच) विवि अशोक कुमार गुप्ता (गुना) 21-5, 21-10

40 वर्ष युगल (क्वार्टर फाइनल)
रविन्दर चावला-धीरेन्द्र देसाई (भोपाल) विवि आशीष मित्तल-संजीव व्यास (बडवानी) 21-5, 21-12
कमलेश गामित-अशोक कुमार गौंड (भोपाल) विवि अरूण द्विवेदी-हरिओम राठौर (इंदौर) 21-19, 22-20

45 वर्ष युगल (क्वार्टर फाइनल)
विनोद आचार्य-दिनेश पाहूजा (इंदौर) विवि आशीष मित्तल-संजीव पाटीदार (बडवानी) 21-7, 21-11
अमित बिन्दल-पंकज जैन (भोपाल) विवि अभिषेक अग्रवाल-सीमांत श्रीवास्तव (एमपीबीए) 21-9, 21-12

50 वर्ष युगल (क्वार्टर फाइनल)
पराग पंडित-राजेश तलवार (इंदौर) विवि दीपक जाधव-हनीफ खान (गुना) 21-5, 21-11
राजेश गुप्ता-राजीव सक्सैना (भोपाल) विवि आलोक जोसफ-रवीन्द्र कुमार श्रीवास (कटनी/छिन्दवाडा) 21-13, 21-12

60 वर्ष युगल (क्वार्टर फाइनल)
गुरबक्ष सिंह जुनेजा-एसके विश्नोई (भोपाल) विवि अशोक गुप्ता-सत्येन्द्र सक्सैना (गुना) 21-5, 21-14