जूनियर नेशनल पिट्टू चैंपियनशिप प्रारंभ

पिट्टू फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में मध्यप्रदेश पिट्टू एसोसिएशन द्वारा सेंट नॉर्बेर्ट स्कूल में आयोजित की जा रही मोरिया कप जूनियर नेशनल पिट्टू चैंपियनशिप का उद्घाटन भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मध्यप्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन कोषाध्यक्ष व पूर्व विधायक जीतू जिराती, राऊ नगर परिषद अध्यक्ष पप्पी पाटीदार, एमआईसी मेंबर बबलू शर्मा, आईकेएस शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अमिताभ सत्यम व संगीता गोस्वामी के आतिथ्य में किया गया ।

अतिथियों का स्वागत मध्यप्रदेश पिट्टू एसोसिएशन अध्यक्ष हरिनारायण यादव, ईश्वर सिंह चौहान, कृष्ण गोपाल मिश्रा, दुर्गा शंकर मोयल, अनुराग तिवारी, रीना चौबे, झम्मन सिंह चौहान आदि ने किया । कार्यक्रम का संचालन गुलाब सिंह चौहान व आभार प्रदर्शन नवीन गौड़ ने किया ।

चैंपियनशिप में देशभर के 12 राज्यों की बालक व बालिका की 22 टीमों के लगभग 400 खिलाड़ी व अधिकारी भाग ले रहे है ।