17 वी राष्ट्रीय पैरा कैनो चैंपियनशिप भिंड के खिलाड़ी भाग लेंगे।


भिंड गोरी सरोवर स्थित, किशोरी वोट क्लब क्लब से अभ्यास करके निकले पैरा खिलाड़ी, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक बार फिर से अपनी शक्ति का परिचय देंगे । भिंड की टीम दिनांक 15 मार्च को भोपाल के लिए रवाना हो गई थी, और उन्होंने राज्य स्तर पर चयन हो करके राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है।
बोट क्लब पर प्रशिक्षण दे रहे हैं निश्चल यादव ने बताया, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भिंड के 9 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं परंतु सात खिलाड़ी गौरी सरोवर से रजिस्टर्ड है और बाकी के दो भोपाल से भाग लेंगे, सभी खिलाड़ी भिंड का नाम रोशन करेंगे और मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे, गजेंद्र सिंह कुशवाह, पूजा ओझा के साथ-साथ राजवीर बघेल गिर्राज भदौरिया अनुराधा श्रीवास, राधेश्याम यादव, करिश्मा अपनी मेहनत से एक बार फिर भिंड को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएंगे यह प्रतियोगिता दिनांक 18 से 20 मार्च तक भोपाल छोटे तालाब पर चलेगी।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पूजा ओझा गजेंद्र कुशवाहा प्राची यादव मनीष कौरव जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेष खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरे रहेगी।
खिलाड़ियों के लिए भिंड कयाकिंग कैनोइंग संघ बोट क्लब संरक्षक राधे गोपाल यादव अध्यक्ष कुलदीप सिंह कुशवाहा सचिव डॉक्टर योगेंद्र यादव तथा पैरा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी संजीव त्रिपाठी आलोक देपुरिया सुनील यादव विकास जैन ,अनिल माझी सहित सभी खेल प्रेमी बंधुओ ने अग्रिम बधाई दी है ।।