एलएनसीटी के खिलाडी पेलोटा वास्का के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर मे

श्रीनगर में विदेशी प्रशिक्षक से सीखेंगे खेल की बारीकियां

इंटरनेशनल फेडरेशन डी पेलोटा वास्का के बैनर तले भारत में 1st नेशनल पेलोटा वास्का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 1 से 4 जून 2024 तक दिल्ली पब्लिक स्कूल अठवाजन, श्रीनगर मे आयोजित किया जा रहा है जिसमे अर्जेंटीना और स्पेन से आए कोच प्रशिक्षण देंगे पांच दिवसीय कैम्प के बाद प्रथम नेशनल प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे भारत वर्ष में प्रथम बार आयोजित इस खेल के शिविर में हर प्रदेश से 7 खिलाड़ियों को बुलाया गया है अबरार अहमद शेख ने बताया कि यह स्क्वैश से मिलता जुलता खेल है जो ओलंपिक में शामिल है।
एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन के 7 खिलाड़ी पेलोटा वास्का खेल का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
जिसमे विश्वविद्यालय के तनवंत सिंह, ध्रुव खन्ना, राज सोनी, कृष्णकांत पटेल, नरेंद्र सिंह राठौड़, मुकेश पटेल, आदित्य राजपूत इत्यादि शामिल है।
प्रशिक्षण शिविर में चयनित खिलाड़ियों को एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री जय नारायण चौकसे, डॉ. अनुपम चौकसे कुलाधिपति जेएनसीटी प्रोफेशनल युनिवर्सिटी, डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एलएनसीटी युनिवर्सिटी, प्रोफेसर डॉ. एन.के. थापक वाइस चांसलर, डॉ. अजीत सोनी रजिस्ट्रार, डाॅ. अशोक कुमार राय डॉयरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन, पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, आकाश दुबे आईटी हेड, डॉ. रमेश शुक्ला असिस्टेंट रजिस्ट्रार, डॉ. बी.एस. पवार एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, महेश सोधिया ने शुभकामनाएं दी।