अनंत मेहरा राष्ट्रीय रोड बाइक चैंपियनशिप के लिए पहुंचे कुरुक्षेत्र

सेंट जोसेफ को एड स्कूल अरेरा कॉलोनी के छात्र अनंत मेहरा 25 नवंबर से 28 नवंबर तक कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में साइकिल फैडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रोड बाइक चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। अनंत सब-जूनियर केटेगरी में भाग ले रहे जिसमे उन्हें 40 किलोमीटर की स्पर्धा में अपना जौहर दिखाना है। उल्लेखनीय है कि अनंत ने जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा में प्रथम स्थान पर रहते हुए राष्ट्रीय रोड बाइक चैंपियनशिप की पात्रता हासिल की थी। अनंत ने इस वर्ष स्पर्धा की तैयारी के लिए लगभग 9000 किलोमीटर से अधिक की राइडिंग कर चुके है। अनंत मेहरा ने आज कुरुक्षेत्र पहुंच कर नव निर्मित ट्रैक पर प्रैक्टिस किया।