भोपाल जिला बैडमिन्टन चैम्पियनशिप
पुरूष वर्ग में शीर्ष वरीयताधारी अक्षय पांचाल और महिला वर्म में शीर्ष वरीय गरिमा सप्रे ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर भोपाल जिला बैडमिन्टन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल मंे प्रवेश कर लिया। सबसे छोटे अंडर-9 ग्रुप में विशेष विश्वकर्मा, प्रयान सचान, नैतिक खत्री व आरव सोनी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। स्पर्धा गोविन्दपुरा इंडस्ट्रियन एसोसिएशन, गोविन्दपुरा के नवनिर्मित दो बैडमिन्टन कोर्टों पर खेली जा रही है।
पुरूष एकल मंे शीर्ष वरीय अक्षय पांचाल ने दिव्येश मलिक को आसानी से सीधे गेमों में 21-14, 21-9 से पराजित किया। महिला वर्ग में पहली वरीयता की गरिमा सप्रे ने शेरली भारद्वाज को एकतरफा 21-4, 21-5 से हराया। बालकांे के सबसे छोटे अंडर-9 ग्रुप में विशेष ने पहली वरीय अभिनव आर्य को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15-14, 9-15, 15-14 से हराकर उलटफेर के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अन्य परिणाम-
बालक अंडर-9
क्वार्टर फाइनल-प्रयान सचान विवि शिवाय जैन 15-5, 15-8 नैतिक खत्री विवि सिद्धार्थ गोयनका 15-14, 15-9 आरव सोनी विवि मिहित वोहरा 15-6, 15-12
बालक अंडर-11
क्वार्टर फाइनल- मेधांश विवि रियांश 15-9, 15-10 दैविक बतरा विवि अभिज्ञान ठाकुर 15-13, 15-11 आरव सोनी विवि वैदिक बंसल 15-7, 15-14 अभिनव आर्य विवि श्लोक कुमार 15-10, 15-4
बालक अंडर-17
क्वार्टर फाइनल- हर्षित विवि श्रेष्ठ परमार 15-9, 14-15, 15-14
बालक अंडर-19
क्वार्टर फाइनल- श्रेष्ठ परमार विवि 15-10, 15-4 हार्दिक कुमार विवि गर्वित भारद्वाज 15-2, 15-4 ओजस वार्ष्णेय विवि हर्षित रघुवंशी 15-13, 15-9
पुरूष एकल-क्वार्टर फाइनल
चिराग खान विवि अक्षत शर्मा 21-11, 21-7
बालिका एकल अंडर-9
क्वार्टर फाइनल- आराध्या विवि वंशिका 15-1, 15-3
बालिका एकल अंडर-11
क्वार्टर फाइनल- आध्या तिवारी विवि राघवी 15-4, 15-4 भूमि कौशिक विवि विदया चौकसे 15-4, 15-7
महिला एकल क्वार्टर फाइनल – अनिसा वसे विवि अंजली सिंह 15-3, 15-3 गरिमा संजीव विवि अनन्या शर्मा 10-15, 15-14, 15-9
पुरूष युगल 35 क्वार्टर फाइनल – मोहित शाह-संदीप नियोगी विवि जय ठाकुर-कुणाल भारद्वाज 15-4, 15-3