भोपाल जिला और बटालियन बॉयज फाइनल में

विधायक कप बास्केटबॉल प्रतियोगिता
भोपाल जिला ने मप्र पुलिस को 58-13 अंकों से तथा बटालियन बॉयज ने भोपाल कार्पोरेशन ए को कांटे के मुकाबले मंे64-56 अंकों से हराकर विधायक कप बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया। स्पर्धा का आयोजन भोपाल कार्पोरेशन बास्केटबॉल संघ व आगा क्लब, भेल के तत्वावधान मंे किया जा रहा है।
स्थानीय आगा क्लब, ए-सेक्टर, पिपलानी, भेल में पहले सेमीफाइनल में भोपाल जिला ने मप्र पुलिस के विरूद्ध मध्यांतर तक 23-11 अंकों की अग्रता बना ली थी। अपने अच्छे तालमेल व शूटिंग के सहारे भोपाल जिला ने आसानी से 58-13 अंकों से मैच अपने पक्ष कर फाइनल मंे जगह बनाई। भोपाल जिला से अनुभव ने तीन थ्री पांईटर सहित सर्वाधिक 19 अंक, सार्थक ने 11 व सोम ने 10 अंक बनाए। 
बटालियन बॉयज व भोपाल कार्पो ए के मध्य खेला गया दूसरा सेमीफाइनल कश्मकशपूर्ण रहा। भोपाल कार्पोरेशन ने पहले क्वार्टर में 24-12 अंक की बढत बनाई, जिसे मध्यांतर तक बटालियन बॉयज से अच्छे डिफेंस के सहारे 33-30 अंक कर दिया। तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमें 39-39 अंक से बराबर थी। अंतिम क्वार्टर में बटालियन बॉयज ने अंडर बास्केट शॉट और अच्छे अर्ली अटैक से अंक बनाकर 64-56 अंक से इस रोमांचक मुकाबले को जीतकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।