बेसबॉल सॉफ्टबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में दिनांक 4 अगस्त से 6 अगस्त 2023 तक बीएसएफआई बेसबॉल फेडरेशन कप का आयोजन बेसबॉल सॉफ्टबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा एलएनसीटी भोपाल में किया जा रहा है बेसबॉल सॉफ्टबॉल एसोसिएशन मध्यप्रदेश के सचिव सत्येंद्र सिंह सिवाच ने बताया कि इस राष्ट्रीय बेसबॉल प्रतियोगिता में भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों की 16 टीमें भाग ले रही है। जिसमें बिहार, गुजरात, पांडिचेरी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मध्यप्रदेश की टीमें भाग ले रही है।
बेसबॉल सॉफ्टबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. जोगिंदर सिंह ने बताया कि बीएसएफआई फेडरेशन कप में बेसबॉल सॉफ्टबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से विजेता टीम को 50,000 रुपये उपविजेता टीम को 30,000 रुपये, तीसरा स्थान प्राप्त करने बाली टीम को 20,000 रुपये चौथा स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 10,000 रुपये, पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम को 5000 रुपये का नगद पुरस्कार ,ट्रॉफी एवं प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन कर मेक्सिको में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय बेसबॉल टीम का चयन किया जाएगा ।
