बी एस एफ आई जुनियर बेसबॉल चैंपियनशिप

बिहार तेलंगाना उत्तराखंड मध्य प्रदेश ने अपने-अपने मुकाबले जीते। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी रायसेन रोड के खेल मैदान पर चल रही BSFI जूनियर राष्ट्रीय बेसबॉल चैंपियनशिप के आज दूसरे दिन बहुत ही रोमांचक मुकाबले खेले गए बरसात के व्यवधान के बीच में आज का पहला मैच तेलंगाना और उड़ीसा के बीच में बालक वर्ग का खेला गया जिसमें तेलंगाना ने उड़ीसा को 10-0 के विशाल अंतर से हराया दूसरे मुकाबले में मध्यप्रदेश में हरियाणा को 11-1 से हराया आज का तीसरा में बिहार ने तमिलनाडु को 10-0 से हराया एक अन्य मैच में तेलंगाना ने आसाम को 12:02 से हराया वहीं बालिका वर्ग के मैच में तेलंगाना में उड़ीसा को 15:05 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई सत्येंद्र सिंह सिवाच सचिव बेसबॉल सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन मध्यप्रदेश ने बताया कि प्रतियोगिता में चीफ रेफरी योगेश पुनिया,सचिन हरियाणा, शुभम यादव मध्य प्रदेश,जून दत्ता आसाम, हेमंत यादव, उत्सव शर्मा, राज सोनी ,केतन बाथम ,मनीष जैन ,नितेश जाट, गुलाम नबी जम्मू कश्मीर, रानी केवट रुक्मिणी भिलाला मयूरी, कंचना देशमुख आदि रेफरी की भूमिका निभा रहे हैं आज के मैचों में वी पी एस सिंह राणा उत्तराखंड एग्जीक्यूटिव मेंबर बीएसएफआई अनूप सिंह हरियाणा आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया