चेन्नई में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक आयोजित होने वाले 44वीं शतरंज ओलंपियाड के प्रचार-प्रसार के लिए देश के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर रही टॉर्च रिले सोमवार को इंदौर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी। खिलाड़ियों, विद्यार्थियों और खेल संगठनों ने इसमें सहभागिता करते हुए स्वागत किया। रविवार 3 जुलाई की रात को यह इंदौर पहुंची।
यह रविवार रात उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर रात को 10 बजे वापस लौटी। इसे मरीमाता चौराहा से लेकर पोलोग्राउंड होते हुए भंडारी मिल चौराहा, रीगल चौराहा तक लाकर स्वागत किया गया। यहां पर विभिन्न खेल संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। टॉर्च के लिए यहां पर सेल्फी पॉइंट बनाया गया था। सोमवार को आईपीएस एकेडमी में मुख्य कार्यक्रम हुआ। सुबह छह बजे इंटरनेशनल मास्टर अक्षत खम्पारिया ने एक साथ 50 बच्चों के साथ साइमन्टेनियस चेस खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके बाद टॉर्च को खिलाड़ियों को सौंपा गया, जो 7.30 बजे यह एमरल्ड हाइट्स स्कूल पहुंची। वहां से 8 बजे निकलकर आठ किलोमीटर का सफर तय कर यह लालबाग पहुंची। रास्ते में विभिन्न खेल संगठनों के प्रतिनिधि व खिलाड़ी रिले का के स्वागत कर इसमें सहभागी बने। मुख्य रूप से गोविंदा चिंतामण सचिव जिला एथलेटिक संघ, रीना चौहान डीएसओ, डॉक्टर सुनील दुधाले स्पोर्ट्स ऑफिसर डीएवीवी उपस्थित रहे। इसके बाद टॉर्च रिले भोपाल के लिए रवाना हुई।