पारमी,वैभवी,हर्षित,संस्कार,मुदित व वियान फाइनल में

टी टी नगर स्टेडियम के टेबल टेनिस हाल में प्रारंभ हुई स्वर्गीय दया कुमार एवं रंभा चतुर्वेदी स्मृति जिला रैंकिंग टेबल टेनिस इस स्पर्धा का उद्घाटन जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला सचिव साबिर अली एवं अतिथि सुनयन चतुर्वेदी व आयोजन सचिव बंटी उपस्थित थे आज खेले गए विभिन्न आयु वर्ग के मैचों में रिजल्ट इस प्रकार हैं। बालिका वर्ग में पारमी ने सेमीफाइनल में युविका को तीन जीरो से वैभवी ने गुनिका का को तीन जीरो से बालक वर्ग 11 वर्ष में मुदित ने शुभराज को दो जीरो से, वियान ने अदम्य को दो जीरो से, 13 वर्ष आयु वर्ग में हर्षित ने वियान को दो जीरो से, दक्ष ने मुदित को दो एक से ,15 वर्ष आयु वर्ग में हर्षित ने दक्ष को तीन एक से मुदित ने आरव को तीन एक से 17 वर्ष आयु वर्ग में हर्षित ने यश को तीन जीरो से संस्कार ने ध्रुव को तीन एक से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। सीनियर महिला एवं पुरुष वर्ग के सभी वरीयता क्रम के खिलाड़ी अगले दौर में पहुंच गए हैं देर रात तक मुकाबले जारी रहेंगे एवं स्पर्धा के फाइनल मैच रविवार को खेले जाएंगे।