संभागीय शालेय रग्बी प्रतियोगिता
एलएनसीटी खेल मैदान मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वाधान में संभागीय शालेय रग्बी प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष 19 वर्ष का आयोजन किया गया जिसमें पुरुष वर्ग में रायसेन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीहोर को 15 – 00 से हराकर खिताब अपने नाम किया। महिला वर्ग में सीहोर ने रायसेन को 10 – 05 से हराकर खिताब हासिल किया। भोपाल महिला टीम तीसरे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता संयोजक अविनाश राय शासकीय स्कूल बरखेड़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी इंदौर में 15 सितंबर से आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर अजय विश्वकर्मा रायसेन, तरुण घावरी सीहोर, कामिनी नाथ भोपाल, ब्यूटी मौर्या सीहोर को टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण डा अशोक राय डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी,सत्येंद्र सिंह सिवाच सचिव बीएसए एमपी, अर्जुन मालवीय समाजसेवी, पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया इस अवसर पर खेलो में योगदान के लिए के डी मेश्राम मेनेजर रायसेन, रेनू यादव एकलव्य अवॉर्डी भोपाल, विशाल यादव प्रशिक्षक सीहोर,जैनब खान रायसेन को एवं विभिन्न जिलों से आए खेल प्रशिक्षकों एवं अधिकारियों को एलएनसीटी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका बीपीईएस के राज सोनी, आरजू, लता मालवीय एवं प्रियंका जाटव ने की कार्यक्रम का संचालन महेश सोधिया एवं अर्चना सेन ने किया।