एवरेस्ट फतह करने वाले पर्वतारोही का गृह नगर में हुआ जोरदार स्वागत

खेल अकादमी भोपाल में पदस्थ एवरेस्ट फतह करने का गौरव हासिल वाले मध्य प्रदेश के पहले व्यक्ति भगवान् सिंह एक दिवसीय प्रवास पर भिंड आए।
मूलतः भिंड के रहने वाले भगवान सिंह कुशवाह भिंड के लिए ही नहीं पूरे भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके है। किशोरी पब्लिक स्कूल भिंड में आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया साथ ही किशोरी बोट क्लब पर भी उनका जोरदार स्वागत हुआ।
उन्होंने अपने जीवन के वृतांत बच्चों को सुनाएं और एक मंत्र दिया लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास जरूरी होते हैं और हर स्थिति में अपने प्रयासों को जारी रखें, सफलता हासिल हर हाल में होगी।
इस अवसर पर राधे गोपाल यादव ने कहा कि भगवान सिंह ने विपरीत परिस्थितियों में होने के बाद भी उन्होंने एवरेस्ट फतह करने के साथ-साथ पर्वत पर साइकिल चलाने का भी विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है कई चोटियों पर साइकिल यात्रा पूरे देश की साइकिल यात्रा करके वह युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं भिंड तथा चंबल की माटी में इतनी उर्जा भरी हुई है कि प्रत्येक क्षेत्र में वह प्रत्येक क्षेत्र में सही दिशा निर्देशन प्राप्त होने पर उच्चतम शिखर तक जाने की क्षमता रखता है और भगवान सिंह जी उसके एक उदाहरण है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरि सिंह यादव के द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के प्रमुख शिव प्रताप सिंह के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर भिंड के पर्वतारोही धर्मेंद्र तोमर और कृष्ण कुमार यादव के साथ-साथ जयदीप सिंह राजावत गगन शर्मा प्रवेंद्र शर्मा राहुल उर्फ भूरे यादव अर्पित मुदगल सोनपाल यादव विजय यादव रामबाबू कुशवाहा संजय पंकज बृजबाला यादव योगता यादव माधवी चौधरी हर्षित चौधरी मनासा पाल सहित कई लोग स्वागत में शामिल हुए।