आज का दिन sports के इतिहास का ख़ास दिन है आज 30 जुलाई 1930 को फ़ुटबाल वर्ल्ड कप का फ़ाइनल उरुग्वे में खेला गया जिसमें उरुग्वे ने आर्जेंटीना को 4-2 से हराकर पहला वर्ल्ड कप जीता ।आज के दिन 1982 में England के तेज गेंदबाज़ Jimmy Anderson का जन्म हुआ ।बे आज 41 वर्ष के हो गए ।Anderson ने 183 टेस्ट में 690 विकेट लिए ।ओर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वालों की सूची में 3रे स्थान पर है ।इनसे ज़्यादा विकेट मुरलीधरन 800 ,Warne 708 ,लिय है तेज गेंदबाज़ में सबसे ज़्यादा टेस्ट खेलने व सबसे ज़्यादा विकेट लेने का record जिमी के नाम है 183 टेस्ट व 690 विकेट ,इसके बाद ब्राड ने 167 टेस्ट 602 विकेट लिए ।ब्राड 37 वर्ष के है ।ओर आज उन्होंने ritirment ले लिया है । Anderson व broad ने दोनो ने कुल मिलाकर एक साथ खेलते हुवे 1037 विकेट लिए है जो साथ में विकेट लेने का वर्ल्ड record है इसके पहले यह record वॉर्न ब मकग्राथ का था दोनो ने मिलाकर 1001 विकेट लिए थे इस में ख़ास बात यह है यह दोनो में एक स्पिनर था जबकि ब्रॉड व andarson दोनो तेज गेंदबाज़ है इंडिया की सबसे सफल जोड़ी कुंबले व हरबजन की है जिन्होंने 501 विकेट लिय थे उसके के बाद Aswin ब राजेंद्र जडेजा की है इन्होंने अभी तक 500 विकेट ले लिय है यह 11वें व 12वें नम्बर पर है आज के दिन सिन्धु ने भी इतिहास रचाथा ।वह India की पहली महिला खिलाड़ी है जिन्होंने दो ओलम्पिक में व्यक्तिगत पदक प्राप्त किया ।इस से पहले इंडिया के पुरुष खिलाड़ी में मात्र सुशील कुमार है जिन्होंने दो पदक जीते 2008 में कांस्य व 2012 में में रजत (कुश्ती ) में सिंधु ने 2016 में रजत जीता था , 2021 में आज के दिन कांस्य जीतकर इतिहास रचा ।कांस्य जीत कर सुशील की बराबरी की ।