रेलवे में कार्यरत मप्र के कमल चावला, ब्रजेश दमानी और स्पर्श फरवानी की भारतीय स्नूकर टीम ने एशियन टीम स्नूकर चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को कांटे के मुकाबले में 3-2 से हरा दिया। स्वर्ण पदक के लिए भारत का मुकाबला हांगकांग से होगा। एशियन टीम स्नूकर चैम्पियनशिप तेहरान (ईरान) में खेली जा रही है।
नेशनल स्नूकर चैम्पियन व स्पर्धा मंे भारतीय टीम के कप्तान कमल चावला ने 65 अंकों का ब्रेक लगाकर अफगानिस्तान के सालेह मोहम्मद को 73-5 से हराकर भारत को 1-0 से आगे किया। मोहम्मद नूर जाई ने भारत के ब्रजेश दमानी को 66-65 से परास्त कर स्कोर 1-1 कर दिया। कमल व ब्रजेश ने सालेह-नादिर की जोडी को 67-48 से पछाडकर को भारत को 2-1 से अग्रता दिलाई। चौथी टाई में मोहम्मद नूर जाई ने भारतीय कप्तान कमल को 92-17 से हराते हुए स्कोर 2-2 की बराबरी पर ला दिया। निर्णायक टाई में ब्रजेश दमानी ने सालेह मोहम्मद का 72-46 से हराकर भारतीय टीम को फाइनल में प्रवेश कराया। कमल व ब्रजेश की जोडी वर्ष 2016 में वर्ल्ड टीम स्नूकर चैम्पियनशिप में भी देश के लिए कॉस्य पदक जीत चुकी है।