पूर्व वर्ल्ड न-2 वर्तमान नेशनल स्नूकर चैम्पियन भोपाल, मप्र के कमल चावला की कप्तानी में भारत ने 0-2 से पिछडने के बाद हांगकांग को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराकर एशियन टीम स्नूकर चैम्पियनशिप जीत ली। कमल के साथ टीम में ब्रजेश दमानी (बंगाल) और स्पर्श फेरवानी (महाराष्ट्र) शामिल थे। प्रतियोगिता तेहरान (ईरान) मंे खेली गई। कमल चावला का यह 11 वॉ अंतरराष्ट्रीय पदक है।
स्वर्ण पदक के लिए खेले गए मुकाबले की पहली टाई में हांगकांग के चेयूंग वाई ने कमल चावला को 82-33 से तथा दूसरी टाई में चेंग यू ने ब्रजेश दमानी को 100(100)-00 से हराकर टीम को 2-0 से अग्रता दिलाई। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम के पास केवल हर फ्रेम को जीतने का विकल्प रह गया था। तीसरी टाई में कमल व ब्रजेश ने चेंग यू-टॉम की जोडी को 66-29 अंकों से पराजित कर स्कोर 2-1 किया। चौथे फ्रेम में कमल चावला ने 115 का ब्रेक लगाकर 115 (115)-0 से चेंग यू को हराकर स्कोर 2-2 कर भारतीय खिलाडियों में उत्साह का संचार किया। कमल द्वारा लगाया गया 115 अंकों का ब्रेक प्रतियोगिता का सबसे बडा ब्रेक बना। जिसके लिए उन्हें ’हाईएस्ट ब्रेक’ का अवार्ड भी मिला। अंतिम फ्रेम में ब्रजेश दमानी ने चेंग यू को 66-45 से शिकस्त देकर टीम को 3-2 से जीत दिलाई।
उल्लेखनीय है कि कमल चावला ने वर्ष 2014 में भी एशियन टीम स्नूकर चैम्पियनशिप का खिताब जीता था। यह प्रतियोगिता पाकिस्तान में खेली गई थी। वहॉ भी भारतीय टीम के कप्तान कमल चावला थे तथा खिताबी मुकाबले में भारत ने मेजबान पाकिस्तान को हराया था। अब कमल 6-रेड एशियन स्नूकर चैम्पियनशिप के व्यक्तिगत मुकाबले मंे भाग लेंगें। वे दो बार एशियन 6-रेड स्नूकर चैम्पियशिप में भारत के लिए कॉस्य पदक जीत चुके हैं। कमल रेलवे में कार्यरत हैं तथा डीआरएम कार्यालय में पदस्थ हैं।