कराते के खिलाड़ियों ने जीते पदक

गत दिवस आयुध नगर क्लब में आयोजित हुई कराते की परीक्षा में ट्रेनिंग लेने वाले बच्चों ने नए बेल्ट के साथ पदक हासिल किये। कराते चैंपियन यशवंत आंकरे ने बताया कि बालक वर्ग में सीनियर वाइट बेल्ट ओमांश डोंगरे को स्वर्ण पदक, दर्शील चौहान रजत पदक, नीलांश डोंगरे, अभिराज जकोडिया व सार्थक महोबिया को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। सीनियर वाइट बेल्ट बालिका में अक्षिता डोंगरे स्वर्ण पदक, गौरी श्रीवास्तव रजत पदक, रागिनी जांगिड़ व आकांक्षा शेखर को कांस्य पदक प्राप्त। हुआ यह सभी बच्चे केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी के हैं। इनके साथ जूनियर ऑरेंज बेल्ट में रूद्र श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक आद्रिका श्रीवास्तव ने रजत पदक प्राप्त किया है।
इस अवसर पर कराते परीक्षक संजय थवाईत, वाहिद जिला कराते संघ कोच महेश सैनी कर्नल एके श्रीवास्तव सीपी नरेंद्र कुमार डोंगरे उपस्थित थे।