लाल परेड ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता 26 फरवरी से 5 मार्च तक स्थानीय पुलिस जिम्नेशियम हॉल, लाल परेड मैदान पर खेली जायेगी। जिसका आयोजन लाल परेड मैदान स्पोटर्स क्लब द्वारा किया जायेगा।
प्रतियोगिता जूनियर, सीनियर व मास्टर्स खिलाडियों हेतु कुल 31 वर्गो में खेली जायेगी। जूनियर वर्ग में अंडर-11 व 13 आयु वर्ग में बालक व बालिका एकल, अंडर-15, 17 व 19 में बालक व बालिका एकल व युगल के मुकाबले आयोजित किये जायेंगे। सीनियर वर्ग में पुरूष व महिला एकल, युगल व मिश्रित युगल के मुकाबले होंगे। मास्टर्स वर्ग में 35+, 40+, 45+ व 50+ आयु वर्ग में एकल व युगल तथा 55+ व 50+ आयु वर्ग में केवल युगल मुकाबले खेले जायेेगे।
लाल परेड ओपन बैडमिन्टन टूर्नामेंट

Leave a Reply