आरजीपीवी नोडल सर्कल कबड्डी
राजीव गांधी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित नोडल लेवल सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता में एलएनसीटी के खिलाड़ियों ने महिला एवं पुरुष वर्ग का खिताब जीता पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए एलएनसीटी ने सिस्टेक को 25 18 से हराकर खिताब अपने नाम किया । टीम मे सुधीर यादव, अभिनव यादव, विकास यादव, बर्जेश साहू, नीतीश कुमार, अजय यादव, सृजन दुबे, कृष्णापाल दुबे, हितेश ,हितांश चंद्रवाल, मनीष इसरानी, अभय गुप्ता, मानस कुमार, जयंत राज शामिल थे ।
वहीं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में भी एलएनसीटी की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीआईटी को 18 -11 से हरा कर विजेता बनी ।
टीम में वैशाली शिवहरे, उमंग रायखेरे, शैली राजपूत, नित्या शर्मा, अराध्या पांडे, माही जैन, मोनिका मरावी, संस्कृति, आरती चंद्रा, आयुषी श्रीवास्तव, वैष्णवी का शानदार प्रदर्शन रहा ।
खिलाड़ियों को डॉ. अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप ,डॉ. अशोक राय डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी, बी. के. साहु प्राचार्य एलएनसीटी, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी, वीरेश पाटेकर सचिन पुरबिया महेश सोंधिया सभी ने बधाई दी।
एलएनसीटी पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में चैंपियन
