*महिला वर्ग सॉफ्टबॉल खिताब भोपाल नोडल को**पुरुष टीम सेमीफाइनल में*राजीव गांधी विश्वविद्यालय के तत्वधान में लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस भोपाल के द्वारा आरजीपीवी स्टेट सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन एलएनसीटी खेल मैदान पर किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप द्वारा डा अशोक राय डीन एडमिनिस्ट्रेशन, डा ए के सचान प्राचार्य एलएनसीटीएस की उपस्थिति में किया महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में भोपाल नोडल की महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उज्जैन नोडल को 13-03 से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया 3 इनिंग तक चले इस मुकाबले में भोपाल की कप्तान सुनिस्का शर्मा ने टास जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय किया विजेता टीम की वैष्णवी, गीतांजलि ,मोनिका,निधी, सुनिस्का, ने रन काउंट किए उज्जैन की ओर से राष्ट्रीय खिलाड़ी नेनाज़ खान ने शानदार प्रदर्शन किया अम्पायर की भूमिका बीएसएफआई के निखिल,अमित कुमार, कृष्णकांत,धर्मेंद्र आदि ने निभाईपुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जबलपुर नोडल ने इंदौर को 03 – 02 हराकर एवं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भोपाल नोडल ने सागर नोडल को 13-03 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया भोपाल नोडल की ओर से अंश मालवीय, हेमंत कुमार, नितिन गुप्ता, शिवम, विकास, अजहर ,अंशुमन, ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम के लिए रन अकाउंट कियाइस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 7 नोडल के 150 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
एलएनसीटी,आरजीपीवी राज्यस्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता
