भारतीय विश्वविद्यालय महासंघ के तत्वाधान में मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यायल उदयपुर द्वारा आयोजित वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल पुरुष चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए एलएनसीटी विश्वविद्यालय की टीम आज रवाना हुई खेल निदेशक पंकज जैन ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए 5 दिन का विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया गया । टीम मैं अक्षय सिंह चौहान बी टेक विनायक शर्मा बीटेक राजीव कुमार मिश्रा बीबीए प्रतीक सिंह बीसीए आशीष व्यास बीपीएस पंकज शाह बीसीए अभिषेक खन्ना बीपीएस नरेंद्र सिंह राठौर बीपीएस अभिजीत दुबे बीबीए आदित्य पटेल बीसीए प्रभात द्विवेदी बीटेक योगेश्वर रैकवार डीपीएस ने टीम में जगह बनाई टीम का कोच मयूरेश व्यास और मैनेजर वीरेश पाटकर को नियुक्त किया गया खिलाड़ियों को डॉक्टर अनुपम चौकसे प्रो चांसलर, प्रोफेसर एनके थापक वाइस चांसलर, डॉ अजीत सोनी रजिस्ट्रार, आकाश दुबे आईटी हेड, डॉ रमेश शुक्ला असिस्टेंट रजिस्ट्रार, डॉक्टर वी एस पवार प्रिंसिपल फिजिकल एजुकेशन, ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी