अखिल भारतीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इंदौर में दिनांक 4 से 8 नवंबर तक आयोजित होने वाली बेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता के लिए एलएनसीटी विश्वविद्यालय कबड्डी टीम घोषित कर दी गई है। टीम इस प्रकार हैं:
मुकेश,(बीपीईएस),कप्तान, निखिल हावड़िया (एमपीईएस), आरजू अली अंसार (बीपीईएस), संजय भांडोड़ (बीपीईएस), वसीम (बीपीईएस), नैतिक विश्वकर्मा (बीपीईएस), कुलदीप मिश्रा (बीपीईएस), राहुल वर्मा (बीपीईएस), अभिनव यादव (बी.टैक ), रितिक बीएससी एग्रीकल्चर), सुमित (बीएससी एग्रीकल्चर), शुभम सिंह (बी.कॉम )।
सभी चयनित खिलाड़ियों को एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री जय नारायण चौकसे, डॉ. अनुपम चौकसे प्रो चांसलर एलएनसीटी युनिवर्सिटी, डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एलएनसीटी युनिवर्सिटी, डॉ. अजीत सोनी रजिस्ट्रार, डॉ. अशोक राय डीन एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी, पंकज जैन स्पोर्ट्स ऑफिसर एलएनसीटी, आकाश दुबे आईटी हेड, डॉ. रमेश शुक्ला असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ. बी.एस. पवार प्राचार्य डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन,वीरेश पाटकर,तन्वंत सिंह, महेश सोधिया ने शुभकामनाएं दी।
