एलएनसीटी विश्वविद्यालय कबड्डी टीम रवाना

अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संगठन के तत्वाधान में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा आयोजित वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी (पुरुष)प्रतियोगिता के लिए एलएनसीटी यूनिवर्सिटी टीम रवाना हुईबीपीईएस तृतीय वर्ष के निखिल हावडिया कप्तान को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया टीम इस प्रकार हैसंजय बन्डौड़ बीपीईएस ,सौरव राणा बीपीईएस, आरज़ू बीपीईएस , वसीम बीपीईएस, रितीक राजपूत बीएससी एग्रीकल्चर ,सुमित यादव बीएससी एग्रीकल्चर, अभिनव यादव बी.टेक, राहुल वर्मा बीपीईएस , शुभम सिंह राठौड़ बी.कॉम, वैभव चौहान बी.बी.ए. ,शिवम यदुवंशी बीपीईएसटीम का कोच मैनेजर डॉ. बी.एस. पवार को नियुक्त किया गया टीम का चयन उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन द्वारा एलएनसीटी खेल मैदान में किया गया जिसमें एलएनसीटी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों के 88 खिलाड़ियों ने भाग लियासभी खिलाड़ियों कोसभी खिलाड़ियों को डॉ. अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप ,डॉ. एन. के. थापक वाइस चांसलर, डॉ. अजीत सोनी रजिस्ट्रार, आकाश दुबे, डॉ. रमेश शुक्ला, पवन चौकसे, ललित पारीक, वीरेश पाटकर, सचिन पुरबिया महेश सोंधिया सभी ने बधाई दी है।