रग्बी इंडिया द्वारा पटना बिहार में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर रग्बी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश की बालक एवं बालिका टीम आज पटना के लिए रवाना हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता पाटलीपुत्र स्टेडियम पटना में 16 से 20 जून तक आयोजित हो रही है। एलएनसीटी में रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 4 दिवसीय केम्प में प्रदेश की जूनियर बालक एवं बालिका टीम को ओडिशा के कोच सुरेंद्र जैना द्वारा प्रशिक्षण दिया गया अबरार अहमद शेख ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगभग 55 बालक एवं बालिका टीम भाग ले रही हैं टीम को डॉ अनुपम चौकसे चेयरमैन रग्बी फुटबाल एसोसिएशन, डॉ आनंद पंड्या अध्यक्ष , पंकज कुमार जैन कोषाध्यक्ष, डॉ अशोक राय डीन एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी, डॉ वी के साहू प्राचार्य, डॉ बी के पवार आदि ने शुभकामनाएं दीं।
प्रदेश की बालक एवं बालिका टीम निम्न है
जूनियर बालक टीम
01) निखिल पाटीदार 02) सूरज वामनिया 03) उदय भावसार 04) गोविंद पाटीदार 05) अभिनंदन 06) ऋतु राज सिंह 07) हार्दिक मंडलोई 08) धर्मराज 09) अंशुल 10) अमन 11) स्वराज 12) तरुण
कोच:- संदीप जाधव , मेनेजर:- महेश सोडिया
जूनियर बालिका टीम
01) साक्षी चौहान 02) अंजली पाटीदार 03) हर्षिता कोशल्या
04) प्रियंका जाटव 05) अर्पिता पाटीदार 06) सविता मालवी
07) सोनम जाटव 08) पायल मालवी 09) मनीषा 10) गुंजन
11) अंजली 12) संजना
कोच:- अर्जुन पाटीदार मेनेजर:- आरधना बोरासी