म प्र खेल अकादमी टी टी नगर स्टेडियम पर कोरोना का खौफ

राजधानी भोपाल में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए आज म प्र खेल अकादमी टी टी नगर स्टेडियम के सभी कर्मचारियों, खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों का कोविड टेस्ट करवाया गया। अपुष्ट जानकारी के अनुसार कुछ खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस स्थिति से निपटने की लिए ओलम्पिक क्वालीफाईंग के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन हो चुका है व जिन खिलाड़ियों का निकट भविष्य में चयन संभावित है उन्हें छोड़ कर अकादमी में रहने वाले समस्त खिलाड़ियों को अपने अभिभावकों को बुला कर 2-3 दिन में घर जाने का आदेश दिया गया है। साथ ही नियमित प्रशिक्षण पर 15 दिन / आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है। इसके पहले 6 से 9 अप्रेल तक पूर्व निर्धारित अखिल भारतीय सिविल सेवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता स्थगित की जा चुकी है |

उल्लेखनीय है कि कोरोना काल से पहले इस समय टी टी नगर स्टेडियम ग्रीष्म कालीन शिविर के खिलाड़ियों से गुलजार रहता था।