एलएनसीटी भोपाल में खेली जा रही बी एस एफ आई जूनियर नेशनल बेसबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गए फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश के बालकों ने उत्तराखंड टीम को बहुत ही रोमांचक मैच में 12-11 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया मध्य प्रदेश की ओर से कप्तान प्रवीण छारी एवं जीतू सिसोदिया ने होम रन एवं कृष्णा, आयुष , जीतू, शिव शंकर , नितेश नागर आदम , प्रिंस ने रन काउंट किए वही बालक वर्ग के हार्डलाइन मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान को 6-3 से हराकर तीसरा स्थान अपने नाम किया।
बालक वर्ग में बेस्ट पिचर का अवार्ड उत्तराखंड के तुषार बेस्ट कैचर का अवार्ड दिल्ली के सोहेल बेस्ट फील्डर का अवार्ड मध्य प्रदेश के नितेश एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मध्यप्रदेश के प्रवीण छारी को दिया गया। बालिका वर्ग में बेस्ट पिचर का अवार्ड हरियाणा की तनु ,बेस्ट फील्डर का अवार्ड अक्षरा तेलंगाना, एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मध्य प्रदेश की नैंसी जाटव को दिया गया सभी विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण डॉ. अनूप अस्थाना अध्यक्ष बीएसएफआई, फिदा हुसैन फिदबी कोषाध्यक्ष बीएसएफआई , बी.पी.एस. राणा उपाध्यक्ष बीएसएफआई, सत्येंद्र सिंह सिवाच सचिव बीएसए एमपी, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल, अनूप सिंह राठी हरियाणा, किशन चौधरी आसाम द्वारा किया गया इस अवसर पर विभिन्न प्रदेशों से आए कोच मैनेजर एवं एंपायर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एलएनसीटी द्वारा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए लकी ड्रा निकाले गए जिसका खिलाड़ियों ने भरपूर आनंद लिया ।
बालक वर्ग में भी मध्यप्रदेश बना चैंपियन BSFI जूनियर नेशनल बेसबॉल चैंपियनशिप
