माेहन द्विवेदी इंटर प्रेस टेबल-टेनिस में चैम्पियन बने

कुलदीप सिंगाेरिया और रामकृष्ण यदुवंशी काे युगल खिताब
भाेपाल। माेहन द्विवेदी ने कुलदीप सिंगाेरिया काे 11-9, 10-12, 11-8 से हराकर 26वीं रिलायंस ट्राॅफी इंटर प्रेस टेबल-टेनिस का खिताब जीता। जबकि डबल्स में कुलदीप सिंगाेरिया अाैर रामकृष्ण यदुवंशी की जाेड़ी चैम्पियन बनी। उन्हाेंने फाइनल में तरुण गुरू-प्रशांत यादव की जाेड़ी काे 11-9, 11-8 से हराया। प्रतियाेगिता का पुरस्कार वितरण व समापन यूजलाेकेटर भाेपाल के डायरेक्टर व सीनियर क्रिकेटर फैसल मीर ने किया। विजेताअाें काे ट्राॅफी अाैर ट्रेकसूट से नवाजा गया। टीटी नगर स्टेडियम में खेली गई इस प्रतियाेगिता में शहर के 60 से ज्यादा खिलाड़ियाें ने भागीदारी करेंगे। इसी कड़ी इंटर प्रेस शूटिंग प्रतियाेगिता अगले माह अायाेजित की जाएगी। शूटिंग के लिए खिलाड़ी अपनी एंट्री नवेद इशरत अाैर इंद्रजीत माैर्य के पास जमा करा सकते हैं।