वन एमपी नेवल यूनिट एनसीसी भोपाल के द्वारा मेनू सेलिंग एक्सपीडिशन कैंप का आयोजन

(220 किलो मीटर सेलिंग और पुलिंग के अलावा कई सारी सामाजिक गतिविधियां भी होंगी आयोजित )

*भोपाल।* मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 1 एमपी नेवल यूनिट एनसीसी भोपाल के द्वारा पहली बार मोस्ट एंटरप्राइजिंग नेवल यूनिट (मेनू) सेलिंग एक्सपीडिशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस दस दिवसीय कैंप में एनसीसी के मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ महानिदेशालय के चुनिंदा 60 कैडेट्स भाग ले रहे है। भोपाल के अपर लेक में 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलने वाले इस कैंप में कैडेट्स डीके व्हेलर बोट से 220 किलो मीटर  सेलिंग और पुलिंग करेंगे, साथ ही भोपाल शहर के कई हिस्सों में कैडेट्स द्वारा अनेक सामाजिक कार्यों जैसे स्वच्छता अभियान, स्वैच्छिक दान, पुनीत सागर अभियान, नुक्कड़ नाटक, यातायात जागरूकता एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अयोजन किया जाएगा।

कैंप से पहले हुई प्रेस वार्ता में मेनू सेलिंग एक्सपीडिशन कैम्प के कैम्प कमान्डेंट लेफ्टिनेंट कमांडर श्रीकांत गर्ग ने बताया की यह  सेलिंग एक्सपीडिशन कैंप भोपाल में पहली बार आयोजित किया जा रहा है । यह कैम्प रिपब्लिक डे बैनर के अंतर्गत आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य कैडेट्स में वाटर बॉर्न एक्टिविटीज तथा साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। साथ ही कैडेट्स इस कैंप के दौरान अनेक जागरूकता अभियानों के द्वारा आम जन को जागरूक भी करेंगे।