मप्र राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिन्टन प्रतियोगिता
बडवानी के रिषभ राठौर और धार की ऐश्वर्या मेहता ने मप्र राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिन्टन स्पर्धा में क्रमशः पुरूष व महिला एकल का खिताब जीत लिया। पुरूष युगल में धार के पियूष बोबडे-यश रायकवार की जोडी विजेता बनी। स्पर्धा के उपरांत मप्र बैडमिन्टन टीम की घोषणा की गई, जो 8-11 अगस्त तक से इंदौर में खेली जाने वाली वेस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिन्टन प्रतियोगिता में भाग लेगी।
स्थानीय केएस बैडमिन्टन एकेडमी, अयोध्या बायपास रोड के बैडमिन्टन हॉल में मनीष तहिलियानी, डायरेक्टर महेश हार्डवेयर, श्रीमती कंचन तहिलियानी, डॉ प्रतीक शर्मा, डायरेक्टर ओजस हॉस्पिटल, केएस ग्रुप के संचालक सुधीर शर्मा, बीडीबीए के सचिव जय सिंह, रैफरी बीडी गौर और एमपीबीए के कोषाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने खिलाडियों को पुरस्कृत किया। पूर्व में अतिथियों का स्वागत शिशिर कांत खरे, प्रियंका पंत, अक्षत शर्मा, हर्षदीप ंिसंह व जी. शेखर ने किया। कार्यक्रम का संचालन दामोदर प्रसाद आर्य ने किया।
पुरूष एकल फाइनल में बडवानी के रिषभ राठौर ने पहला गेम 17-21 से हारने के पश्चात वापसी करते हुए अगले दोनों गेमों में शुभम प्रजापति (धार) को 21-16, 21-16 से हराते हुए चैम्पियन बनने का गौरव अर्जित किया। रिषभ ने अपनी चपलता व उत्कृष्ट कोर्ट कवरेज से प्रभावशाली खेल दिखाया। महिला एकल में धार की ऐश्वर्या मेहता ने अपनी डबल्स पार्टनर भोपाल की प्रियंका पंत को तीन गेमों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-8, 12-21, 21-19 से शिकस्त दी। निर्णायक मुकाबले में अंतिम अवसर पर ऐश्वर्या ने दबाव में अपने खेल पर अच्छा नियंत्रण दिखाया। पुरूष युगल में खिताबी मुकाबले में सभी खिलाडी धार के थे। पियूष बोबडे-यश रायकवार ने दूसरी वरीय आदित्य चौहान-अमित राठौर की जोडी को 21-16, 15-21, 21-19 से परास्त किया।
वेस्ट जोन बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली मप्र बैडमिन्टन टीम-
पुरूष-रिषभ राठौर (बडवानी), शुभम प्रजापति (धार), आदित्य चौहान (धार), पियूष बोबडे (धार), यश रायकवार (धार), आदित्य चौहान (धार), अमित राठौर (धार)
महिला-ऐश्वर्या मेहता (धार), प्रियंका पंत (भोपाल), भूमिका वर्मा (देवास), गौरी छित्ते (एमपीबीए), स्वाती सिंह सोलंकी (इंदौर)
मिश्रित युगल- अभिमन्यु सिंह-प्रणिका होलकर (धार/एमपीबीए)
बालक अंडर-19-आदित्योम जोशी (एमपीबीए), प्रणीत सोमानी (एमपीबीए), मंत्र सोनेजा (एमपीबीए), अनुज काले (एमपीबीए)
बालिका अंडर-19-शिवानी चौधरी (धार), केया चंदानी (एमपीबीए), प्रणिका होलकर (एमपीबीए), आस्था दुबे (ग्वालियर), शारा मेहता (ग्वालियर)
मिश्रित युगल, अंडर-19-अनुज काले-गौरी छित्ते (एमपीबीए)