मप्र राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिन्टन प्रतियोगिता
पुरूष एकल में शीर्ष वरीय धार के आदित्य चौहान ने जबलपुर के भुवन चन्द्रा को कडे मुकाबले में 19-21, 21-13, 21-15 से तथा महिला एकल में गौरी ने यश्वी को 17-21, 21-11, 21-18 से हराकर मप्र राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिन्टन प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। भोपाल की प्रियंका पंत व अनीषा वसे भी अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर मेे पहुॅची। प्रतियोगिता कांता श्रवण बैडमिन्टन एकेडमी, अयोध्या बाय पास रोड मंे खेली जा रही है।
शीर्ष वरीयता वाले आदित्य चौहान को भुवन चन्द्रा से पहले ही गेम में 19-21 से शिकस्त मिली। उसके बाद आदित्य ने बहुत ही धैर्य के साथ खेलते हुए अगले दोनो गेमों में भुवन को अधिकाधिक गलतियॉ करने पर मजबूर किया तथा मुकाबला 19-21, 21-13, 21-15 से जीतकर स्पर्धा के अगले दौर मेे प्रवेश किया। अनुभवी अभिमन्यु सिंह (धार) ने भोपाल चैम्पियन प्रखर बंछोर को आसानी ने 21-14, 21-9 से पराजित किया। प्रखर ने पहले गेम में थोडा संघर्ष किया लेकिन अभिमन्यु ने उन्हें कभी भी मैच में आने का अवसर नहीं दिया।
महिला एकल में भोपाल की प्रियंका पंत ने भोपाल की ही अदिति वर्मा को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-18, 16-21, 21-11 से तथा अनीषा वसे ने शाजापुर की नेहल को 21-6, 21-5 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
अन्य परिणाम-
पुरूष एकल-तेजस (देवास) विवि उदय मुकाती (धार) 16-21, 21-15, 21-6, आर्यमन गोयल (इंदौर) विवि युवराज वर्मा (देवास) 21-9, 21-6, शिशिर द्विवेदी (भोपाल) विवि नैवेद्ध (एमपीबीए) 17-21, 21-15, 21-11, जयंत सिसोदिया (धार) विवि अक्षत शर्मा (भोपाल) 21-19, 21-18, प्रज्जवल मालाकार (इंदौर) विवि मंत्र सोनेजा (एमपीबीए) 21-17, 21-9, संयम गुप्ता (बडवानी) विवि रॉबिन (देवास) 21-10, 21-12
महिला एकल-केया चंदनानी (एमपीबीए) विवि गरिमा सप्रे (भोपाल) 21-9, 21-7, अवंतिका पाण्डेय (एमपीबीए) अनन्या शर्मा (भोपाल) 21-11, 21-11, स्वाति सिंह सोलंकी (इंदौर) विवि तनुश्री चौहान (एमपीबीए) 21-14, 21-9, ऐश्वर्या (मेहता) विवि सौम्या (भोपाल) 21-15, 21-10 गौरी छित्ते (एमपीबीए) विवि यश्वी (एमपीबीए) 17-21, 21-11, 21-18
पुरूष युगल-उदय-कनिष्क (धार) विवि संयम-रिषभ (बडवानी) 26-24, 21-14, प्रखर बंछोर-शिशिर द्विवेदी (भोपाल) विवि भुवन चन्द्रा-अनिकेत (जबलपुर/धार) 21-18, 21-19 आदित्य चौहान-अमित राठौर (धार) विवि देवेन्द्र-अक्षत (खंडवा) 21-15, 21-17 प्रज्जवल-वत्सल (इंदौर/एमपीबीए) विवि आर्यमय-अनिकेत (इंदौर) 21-13, 21-14 अवधेश-अमन (धार) विवि जयंत-अनस (भोपाल/एमपीबीए) 13-21, 21-12, 21-12
महिला युगल-ऐश्वर्या-प्रियंका (धार/भोपाल) विवि तनुश्री-अनन्या (एमपीबीए/भोपाल) 21-17, 21-5 अदिति वर्मा-अनीषा वसे (भोपाल) विवि साजिया-कीर्ति (एमपीबीए/धार) 21-17, 21-9 सृष्टि-अवंतिका (इंदौर/एमपीबीए) विवि जूही-प्रियंका (उज्जैन/एमपीबीए) 21-12, 21-15
मिश्रित युगल-पियूष-सृष्टि (धार/इंदौर) विवि अमन-अदिति वर्मा (धार/भोपाल) 21-8, 21-18 अमित राठौर-अनीषा वसे (धार/भोपाल) विवि कनिष्क शर्मा-स्वाती सिंह (धार/इंदौर) 21-15, 21-19 यश-ऐश्वर्या (धार) विवि दीपांशु शुक्ला-यश्वी (धार/इंदौर) 22-20, 21-9 अभिमन्यु सिंह-प्रनिका होल्कर (धार/एमपीबीए) विवि पवन-मुस्कान (ग्वालियर/धार) 21-4, 21-7