राजधानी भोपाल मे हुनर की कोई कमी नही बस उन खिलाडीयो पर अगर सरकार ध्यान दे तो वो खिलाड़ी देश के लिए मैडल ला सकते है यही साबित किया है भोपाल के शक्ति क्लब के खिलाड़ियों ने एक बार फिर परचम लहराया है | भोपाल कोच आरती यादव ने जानकारी देते हुवे बताया कि मध्यप्रदेश एल्बो बॉक्सिंग संग के सचिव भारत भेरवे के नेतृत्व में भोपाल के 5 खिलाडीयो ने राष्ट्रीय एल्बोबॉक्सिंग प्रितियोगिता में भाग ले कर भोपाल जिले के 3 खिलाड़ियों ने गोल्ड मैडल हासिल किए है खिलाडीयो में रजनी तोमर दीप दत्ता संकल्प ने गोल्ड मैडल हासिल किए है जानकारी देते हुवे बताया कि मध्यप्रदेश से 30 खिलाडीयो का दल राष्ट्रीय प्रतियोगिता पुणे महाराष्ट्र में मध्यप्रदेश का परचम लहराते हुवे तीसरा स्थान प्राप्त किया है जिसमे प्रदेश के अन्य जिलों के खिलाड़ियों ने अपना जिले का वर्चस्व कायम रखा वही 7 गोल्ड 8 सिल्वर 5 ब्रोंज मैडल हासील किये है वही नगर के खिलाड़ियों में महिमा पाटीदार काव्यांश अक्षत पाटीदार व अन्य शामिल है माधवी सोनवाणे रिचा योगी आदि शामिल है इस अवसर पर इस अवसर पर सीनियर खिलाड़ी अमर राज साकेत , सुगत खत्री , अरविन्द ठाकुर , कोसल वर्मा, नीलम, धूनी, साक्षी, रानी, त्रिलोक इष्ट मित्रों नगर के वरिष्ठों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
Leave a Reply