मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्तर विशेष शिविर

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्तर विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 5 मार्च 2022 से 11 मार्च 2022 तक ग्राम बैरखेडि रातीबड़ भोपाल मे किया गया, आज समापन समारोह में मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के उपकुलाधिपति डॉ. अजित सिंह पटेल, निदेशक डॉ. राजेश कुमार राय, रजिस्ट्रार प्रो. ललित अवस्थी व डीन डीएसडब्ल्यू डॉ. सविता तिवारी की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया। समापन समारोह में विश्वविधयालय के उप कुलाधिपती के द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक को प्रमाण पत्र व गोद ग्राम में किये गए कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया।मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी व सहायिका अनुपमा अवधिया के द्वारा स्वयंसेवकों को सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय के द्वारा सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व सेवा योजना के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया गया। यह जानकारी विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी जय सिंह द्वारा प्रदान किया गया।