आज घोषित हुए 28वें नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स खेल अवार्ड में खेलों के प्रोत्साहन के लिए स्कूल अवॉर्ड की केटेगरी में सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स भोपाल को नामांकित किया गया है। उल्लेखनीय है की सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स में खेल प्रोत्साहन की पुरानी परम्परा रही है। कोविड से पूर्व विद्यालय की व्हालीबाल टीम लगभग एक दशक तक क्लस्टर विजेता रही है। इसके अलावा बास्केट बाल की टीम भी क्लस्टर विजेता रहने के साथ वर्तमान में 14 वर्ष बालिका वर्ग में भोपाल जिले की विजेता टीम है। साथ ही विद्यालय ने सीबीएसई नेशनल व्हालीबाल का सफल आयोजन किया है है। विद्यालय में विशाल स्टेडियम के साथ 200 मी के सिंडर ट्रैक, 2 खो खो मैदान, 2 सिंथेटिक व्हालीबाल कोर्ट व 2 सिंथेटिक बास्केटबाल कोर्ट की सुविधा है। उल्लेखनीय है की विद्यालय का बैंड ग्रुप राष्ट्रिय अंतर शालेय बैंड प्रतियोगिता का उपविजेता रह चुका है। कुल 31 खेल हस्तियों को 28वें नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स (एनएसटी) अवार्ड से 21 सितंबर को एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, सभागृह, कोलार रोड, भोपाल में सम्मानित किया जाएगा।