9 बार की नेशनल चैम्पियन राजधानी की शटलर पूनम तत्ववादी ने ऑल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिन्टन टूर्नामेंट में दोहरी सफलता अर्जित की। 50$ वर्ग के महिला एकल फाइनल में उन्होंने शीर्ष वरीय मप्र की ही शालिनी यादव को 40 मिनिट चले कडे मुकाबले में 20-22, 21-18, 21-4 से हराया। महिला युगल में उन्होंनें शालिनी यादव (जबलपुर) के साथ मिलकर महाराष्ट्र की जोडी अर्चना सिंह-एस वासुमति को सीधे गेमों में 21-10, 21-9 से पराजित कर स्पर्धा में दोहरी सफलता अपने नाम की। पूनम को स्पर्धा में तीसरी वरीयता मिली थी।
उल्लेखनीय है कि पूनम ने वर्ल्ड मास्टर्स बैडमिन्टन चैम्पियनशिप मंे देश के लिए 2 कॉस्य पदक जीते हैं। वे रोहित नगर स्थित शटलर्स होम में युवा खिलाडियों को बैडमिन्टन का प्रशिक्षण भी देती हैं। इस वर्ष से बैडमिन्टन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा मास्टर्स वर्ग में 4 नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट और एक नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाना है। यह पहला रैंकिंग टूर्नामेंट था। जो तमिलनाडू बैडमिन्टन एसोसिएशन द्वारा चैन्नई में आयोजित किया गया।