आज राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में अंतरराष्ट्रीय नेत्रहीन स्वर्ण विजेता जूडो खिलाड़ी पूनम शर्मा को “क्रीड़ा भारती” द्वारा सम्मानित किया गया। पूनम शर्मा ने वर्ल्ड कप जूडो एवं एशियन पैरा गेम्स इंडोनेशिया 2018 से शुरुआत की एवं इनका एशियन पैरा जूडो चैंपियनशिप कजाकिस्तान 2019 में दो कांस्य पदक हैं इसके साथ ही कॉमनवेल्थ ब्लाइंड जूडो चैंपियनशिप 2018 भारत और कॉमनवेल्थ ब्लाइंड जूडो चैंपियनशिप 2019 इंग्लैंड में स्वर्ण पदक रहे हैं। नेत्रहीन जूडो के क्षेत्र में पूनम शर्मा अभी भी विश्व की 14 वरीयता की महिला खिलाड़ी हैं। इस उपलब्धि पर उनके अंतरराष्ट्रीय जिम कोच श्री जीतेंद्र जायसवाल (बॉडी टेंपल जिम) एवं उनके जूडो कोच प्रवीण भटेले (श्री ब्लिस मिशन फॉर पैरा एंड ब्राइट संस्था) का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती की ओर से आलोक मिश्रा, अजय तिवारी, बी एस भदौरिया, राजू कनाडे, विवेक गौड़ एवं अन्य पदाधिकारियों ने बधाइयां दी।
Leave a Reply