भिंड के युवा खिलाड़ी राजू भदोरिया ने एक बार फिर मध्य प्रदेश खेल एकेडमी से खेलते हुए अपने प्रदेश तथा चंबल माटी के मान को बढ़ाया है उन्होंने मुंबई में चल रही सीनियर नेशनल ड्रेसाज घुड़सवारी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है ।ड्रेसाज वह प्रतियोगिता है जिसमें घुड़सवार और घोड़ा दोनों अपने तालमेल से म्यूजिक पर करतब दिखाते हैं, सरपट दौड़ भी लगाते हैं, टेढ़ी-मेढ़ी चाल भी चलते हैं और अन्य कलात्मक प्रदर्शन भी करते हैं ।
राजू भदोरिया ने अपनी माता काली नामक घोड़े पर सवार होकर यह मेडल हासिल किया है इसी घोड़े पर सवार होकर के उन्होंने एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई किया था।
राजू भदोरिया भिंड मध्य प्रदेश के ही नहीं पूरे भारत के सबसे कम उम्र के युवा घुड़सवार हैं जो इस प्रकार का प्रदर्शन करके सभी को अचंभित कर रहे हैं इन्होंने एकलव्य अवार्ड भी प्राप्त किया हुआ है इस कामयाबी से प्रभावित होकर के भिंड में खेलों को बढ़ावा देने वाले और दिशा निर्देशक राधे गोपाल यादव के साथ-साथ भिंड कलेक्टर सतीश कुमार पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं खेल अधिकारी कमलेश खरपूसे आलोक देपुरिया धर्मेंद्र कुशवाह श्रवण पाठक रामानंद शर्मा ऋषि शिवहरे डॉक्टर योगेंद्र यादव और मोनू यादव सहित प्रत्येक खेल प्रेमी ने बधाई दी।