विक्रम अवार्ड लेने वाले भिंड के पहले खिलाड़ी बनेंगे राजू सिंह भदोरिया

भोपाल खेल विभाग में खेल के अवार्ड की घोषणा हुई भिंड के राजू सिंह भदोरिया को विक्रम अवार्ड मिलेगा।
शिक्षा हो या खेल भिंड बदल रहा है हर क्षेत्र में भिंड ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है, तमाम कठिनाइयों से निकलकर के भिंड के युवा सुविधा विहीन वातावरण होने के बावजूद संघर्ष के बल पर अपनी पहचान राष्ट्रीय लेवल पर ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक बना रहे हैं इसी कड़ी में एकलव्य अवॉर्ड लेने वाले राजू भदोरिया को अब मध्य प्रदेश सरकार विक्रम अवार्ड से सम्मानित करेगी कई अंतरराष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त करने वाले राजू सिंह भदोरिया को सीनियर प्रतियोगिताओं में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करके न केवल मेडल प्राप्त किए बल्कि एशियन गेम्स में मध्यप्रदेश की ओर से क्वालीफाई करने वाले पहले खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त हुआ और इन्हीं कामयाबियों को देखते हुए अब विक्रम अवार्ड से नवाजे जाएंगे।
इस कामयाबी में राजू सिंह भदोरिया अपने माता- श्रीमती कुसमा पिता श्री सुजान सिंह भिंड से मार्गदर्शन करने वाले राधे गोपाल यादव और अपने मामा लोकेंद्र सिंह के साथ-साथ विशेष रूप से अपने गुरु कैप्टन भागीरथ जी और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को श्रेय देते हैं।


राजू भदोरिया वर्तमान में भारत सरकार की ओर से फ्रांस में जाकर के एशियन गेम्स की तैयारी कर रहे हैं।
राजू सिंह ने जी तोड़ मेहनत करके भारत के लिए एशियन गेम्स में घुड़सवारी में मेडल प्राप्त करना चाहते हैं।
राजू की इस कामयाबी के लिए राधे गोपाल यादव रामानंद सोनी गगन शर्मा राहुल यादव भूरे प्रमोद गुप्ता रामबाबू कुशवाह,बृजबाला यादव,संजय पंकज सहित शहर के कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी।