महिला सिंगल में दीपाली समाधिया बनीं चैंपियन
भाेपाल। सुनील पंड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 25वीं रिलायंस ट्राॅफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियाेगिता में डबल खिताब जीते। वे एकल में चैंपियन बनने के बाद डबल में भी टाॅप पर रहे। जबकि महिला वर्ग में दीपाली समाधिया ने सिंगल खिताब जीता। वे डबल्स में भी चैंपियन बनीं हैं। भाेपाल खेल पत्रकार संघ के तत्वावधान में अायाेजित इस चार दिनी टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण रिलायंस जियाे के विनय ताेमर, एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह गाैर, सीनियर जर्नलिस्ट मृगेंद्र सिंह अाैर लाइफटाइम अचीवमेंट अवाॅर्डी हमीदुल्ला खान मामू, मप्र बाॅक्सिंग अकादमी के चीफ काेच राेशनलाल ने किया। कार्यक्रम में मप्र बाॅक्सिंग अकादमी के अमन सिंह बिष्ट काे सम्मानित किया गया। वे चार दाे बार एशियाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने चुके हैं जबकि अगले माह फिर इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं।
टूर्नामेंट के विजेता एक नजर में
सिंगल विनर – सुनील पंड्या
सिंगल रनर – जीतू बागरे
डबल विनर – सुनील पंड्या- सचिन मदनानी
डबल्स रनर- रामकृष्ण यदुवंशी- कमलेश राठाैर
अाेपन ग्रुप
सिंगल विनर- समी शेख
सिंगल रनर – धीरेन देसाई
युगल विनर – सचिन रावत- धीरेन देसाई
युगल रनर – अार्यन जैन- निखिल महामले
मिक्सड डबल विनर- सचिन रावत- तनिष्का वर्मा
मिक्सड डबल रनर- कमलेश राठाैर- दीपाली समाधिया
महिला सिंगल विनर – दीपाली समाधिया
महिला सिंगल रनर- भूमिका पंड्या
महिला डबल्स विनर- तनिष्का वर्मा-दीपाली समाधिया
महिला डबल्स रनर -भूमिका पंड्या- ईशा
रिलायंस ट्राॅफी इंटर प्रेस बैडमिंटन… सुनील पंड्या काे डबल खिताब
