राजीव गांधी विश्वविद्यालय भोपाल के तत्वधान में आयोजित नोडल स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले मे एलएनसीटी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एस ए टी आई विदिशा को 25-15 से हराकर विजेता रही ,टीम को चैंपियन बनाने मे शैली दुबे, इशिता राय, परी पवार ,सांची जैन, शानया जैन, आशिका , देवयानी पारे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
यह प्रतियोगिता वैष्णवी कॉलेज भोपाल में आयोजित की गई
सभी विजेता खिलाड़ियों को डॉ. अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप ,डॉ. अशोक राय डीन एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी, बी. के. साहु प्राचार्य एलएनसीटी, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी, वीरेश पाटेकर सचिन पुरबिया महेश सोंधिया सभी ने बधाई दी