राजीव गांधी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित नोडल लेवल कबड्डी प्रतियोगिता में एलएनसीटी के खिलाड़ियों ने पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर ओरिएंटल को 17-11 से से हराकर खिताब अपने नाम किया ट्रिनिटी द्वारा एक्सीलेंस में आयोजित इस प्रतियोगिता में भोपाल नोडल के विभिन्न कालेजों की 16 पुरुष और 10 महिला टीमों ने भाग लिया फाइनल में विजेता टीम के अभिषेक राजपूत ने शानदार प्रदर्शन किया टीम मे सुधीर यादव, अभिनव यादव, ब्रिजेश साहू, विकास यादव, मानस कुमार, सृजन दुबे, अभिषेक राजपूत, अमन राजपूत,आशीष मिश्रा,अमित यादव,आर्यन नायक, पुष्पक जंगेला शामिल थे, वहीं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी टीम उपविजेता रही, प्रतियोगिता ट्रीनटी कालेज द्वारा आयोजित की गई।
खिलाड़ियों को डॉ. अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप ,डॉ. अशोक राय डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी, बी. के. साहु प्राचार्य एलएनसीटी, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी, वीरेश पाटेकर, सचिन पुरबिया, महेश सोंधिया सभी ने बधाई दी।