रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के ताइक्वांडो खिलाड़ी साउथ-वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो वोमेन्स चैंपियनशिप 2023 के लिए झुंझुनू पहुंची

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल की साउथ-वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो वोमेन्स चैंपियनशिप 2023 में भाग लेने के लिए झुंझुनू पहुंच गई है। यह चैंपियनशिप साउथ -वेस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप (महिला) 2023-24 श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबरवाला यूनिवर्सिटी, झुंझुनू, राजस्थान में 6 नवंबर से 9 नवंबर 2023 तक आयोजित हो रहा है। टीम के कोच सतीश अहिरवार और मैनेजर दीपांशु सिंह सोलंकी की अगुवाई में टीम झुंझुनू पहुंच गई है। टीम इस प्रकार है- नेहा सिंह (अंडर 57किग्रा) बीपीएड प्रथम वर्ष, डाली मालवीय (अंडर 56किग्रा) बीपीईएस प्रथम वर्ष, अकांक्षा पटेल (अंडर 53किग्रा) बीपीईएस द्वितीय वर्ष, शिवानी मालवीय (अंडर 62किग्रा) बीपीईएस द्वितीय वर्ष, मधु सिंह (अंडर 67)बीपीएड द्वितीय वर्ष।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रजनी कांत, कुलसचिव डाॅ. विजय सिंह, जिला खेल अधिकारी रायसेन श्री जलज चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दीं।