दूसरी चिल्ड्रन्स कप जिला बैडमिन्टन स्पर्धा 13 से

विशाल फिटनेस प्लेनेट द्वारा दूसरी चिल्ड्रन्स कप जिला बैडमिन्टन प्रतियोगिता 13 से 15 नवंबर तक जेके रोड स्थित विशाल बैडमिन्टन अकादमी मंे आयोजित की जायेगी। स्पर्धा भोपाल जिला बैडमिन्टन संघ के तत्वावधान में खेली जायेगी।

आयोजन सचिव आशीष अर्गल ने बताया कि यह प्रतियोगिता चिल्ड्रन्स डे के अवसर पर बच्चों के लिए आयोजित की जाती है। स्पर्धा में अंडर 9, 11, 13, 15, 17 व 19 आयु वर्ग में एकल, युगल व मिश्रित युगल मुकाबले खेले जायेगें। स्पर्धा में भाग लेने के इन्छुक खिलाडी 11 नवबर तक बैडमिन्टन कोच आशीष अर्गल से संपर्क कर अपनी इंट्री दे सकते हैं।