सेंट जार्ज अंतर शालेय खो खो प्रतियोगिता

विगत वर्षों की तरह अपनी भारतीय खेलों को प्रोत्साहित करने की परम्परा की निरंतरता को कायम रखते हुए सेंट जार्ज स्कूल भोपाल इस वर्ष फिर दिनांक 3 से 5 नवंबर तक जूनियर व् सीनियर अंतर शालेय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। स्पर्धा में भोपाल व् आसपास के सभी विद्यालय की टीम भाग ले सकती है। भाग लेने के इच्छुक विद्यालय विनय कुमार मेहता 9179271122, बसंत शर्मा 8770559584, व जीतेन्द्र मीणा 9575536198 से संपर्क कर सकते है।