सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स की खिताबी जीत

बालक वर्ग का खिताब कैम्पियन स्कूल को

सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स की खिताबी जीत
बालक वर्ग का खिताब कैम्पियन स्कूल को

द्वितीय सेंत मरियम थ्रेसिया अंतरशालेय व्हालीबाल स्पर्धा का आयोजन होली फेमली कान्वेंट स्कूल के तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोहके मुख्य अतिथि अरुणेश्वर शरण सिंहदेव थे। बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कैम्पियन स्कूल ने सेंत जेवियर व् कार्मल कान्वेंट रतनपुर ने क्वीन मेरी स्कूल को पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश किया। फ़ाइनल में कैम्पियन स्कूल ने कार्मल कान्वेंट रतनपुर को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। वहीँ बालिका वर्ग में सेंट पाल स्कूल ने सेंट जेवियर को व् सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल ने कार्मल कान्वेंट रतनपुर को पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश किया जहा सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल ने सेंट पाल स्कूल को पराजित कर खिताब जीत लिया।