राज्य स्तरीय माउंटेन बाइक्स साइक्लिंग प्रतियोगिता

भोपाल जिला साइक्लिंग संगठन के तत्वावधान में राज्य स्तरीय माउंटेन बाइक्स साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन रविवार दिनांक 16/10/2022 को कलियासोत साहसिक खेल गतिविधि मैदान के समीप किया गया जिसमें शहर के साइकिल चालकों के साथ इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर के साइकिल चालकों को मिला कर कुल 50 प्रतिभागी सम्मिलित हुए । उक्त जानकारी प्रदान करते हुए संगठन के सचिव विशाल सिंह सेंगर ने बताया कि प्रतिभागियों को पशुपालन विभाग के संचालक आर.के.मिहिया, भारतीय पशु चिकित्सा परिषद नई दिल्ली के अध्यक्ष उमेश चंद्र शर्मा, मध्य प्रदेश एमेच्योर साइक्लिंग संगठन के सचिव बी.एस.राजपूत, भोपाल जिला साइक्लिंग संगठन के मुख्य संरक्षक अरुणेश्वर शरण सिंहदेव, अध्यक्ष एस.एन.सिंह, उपाध्यक्ष एल.एन.शर्मा ने भी संबोधित किया । मंच पर भोपाल जिला साइक्लिंग संगठन के सदस्य दीपक लखेरा, शुभम सिंह ठाकुर, मानव अग्निहोत्री एवं ईशांक सक्सेना भी उपस्थित थे । विशाल सिंह सेंगर द्वारा समस्त प्रतिभागियों को नियमों से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । प्रतिभागियों को चार श्रेणियों, वरिष्ठ, युवा, कनिष्ठ एवं उप कनिष्ठ, में वर्गीकृत किया गया तथा झंडी दिखा कर श्रेणीवार ही रवाना किया गया । तीन किलोमीटर के परंतु पथरीले, ऊबड़ खाबड़, दुर्गम साइक्लिंग मार्ग पर समस्त साइकिल चालकों द्वारा उनकी निर्भीकता एवं कुशलता का परिचय देते हुए सफलतापूर्वक साइक्लिंग की गई । प्रतियोगिता का परिणाम निम्नानुसार है :-

वरिष्ठ श्रेणी :-
प्रथम – राम कृष्ण पटेल
द्वितीय – अनिकेत गौर
तृतीय – प्रियांश सेन

वरिष्ठ श्रेणी (महिला वर्ग) :-
प्रथम – संध्या मौर्य
द्वितीय – हेमलता धाकड़
तृतीय – आरुषि राय

युवा श्रेणी :-
आरोन रोजर मिंज
(सबसे कम उम्र का साइकिल चालक)

कनिष्ठ श्रेणी :-
प्रथम – अनंत मेहरा
द्वितीय – शैलेश कुमार
तृतीय – प्रिंस नागर

उप कनिष्ठ श्रेणी :-
प्रथम – दिव्यांश अग्रवाल
द्वितीय – ओजस अग्निहोत्री