खेल युवा कल्याण विभाग से आई टीम ने खिलाड़ी बालक बालिकाओं का चयन हेतु किया परिक्षण

मध्य प्रदेश खेल एकेडमी भोपाल से वाटर स्पोर्ट्स में रोइंग तथा सेलिंग के खिलाड़ियों के लिए चयन करने के लिए टीम आई इसमें प्रमुख रूप से सेलिंग के चीफ कोच अर्जुन अवॉर्डी जीएल यादव तथा रोइंग के चीफ कोच दलवीर सिंह मनोज सक्सेना और अन्य टीम के सदस्य थे उन्होंने उन्होंने किशोरी स्पोर्ट्स क्लब स्विमिंग पूल पर वॉटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों का चयन प्रथम सोपान के लिए किया ।
28 जून को भोपाल के लिए उन बालकों को बुलाया जाएगा, वहां उनका फाइनल सिलेक्शन कंपटीशन होना है इस अवसर पर वाटर स्पोर्ट्स के जो बालक बालिका किशोरी स्पोर्ट्स का संचालक तथा खेल प्रशिक्षक राधे गोपाल यादव और उनकी टीम के द्वारा तैयार किए गए बालकों के साथ-साथ बाहर से आए हुए खिलाड़ियों को भी देखा गया उन्हीं बालकों में से लगभग 10 बालकों को भोपाल बुलाया जा सकता है ऐसी जानकारी प्रशिक्षक राधे गोपाल यादव के द्वारा दी गई।
आने वाले समय में वाटर स्पोर्ट्स में भिंड के बालक बालिकाओं का बेहतर प्रदर्शन होने के कारण भिंड को वाटर स्पोर्ट्स के लिए रोइंग सेंटर खेल युवा कल्याण विभाग अंतर्गत बन के तैयार हो जाएगा जिससे गौरी सरोवर पर भिंड तथा आसपास के जिलों के बालक बालिका को ही नहीं पूरे देश के बालक बालिका खिलाड़ियों को प्रशिक्षण का मौका भिंड सरोवर पर मिलेगा ज्ञात हो वर्तमान कलेक्टर श्रीमान सतीश कुमार के द्वारा पर्सनल प्रयासों के फलस्वरूप नगर पालिका द्वारा खेल विभाग को गौरी सरोवर के तट पर सेंटर के लिए जमीन उपलब्ध कराई गई है और कार्य भी प्रारंभ होने वाला है ।